Rastriya Sanatan Ekta Manch
परिचय राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एक रजिस्टर्ड संगठन है जिसका गठन "ट्रस्ट एक्ट" के अंतर्गत "राष्ट्रीय सनातन एकता ट्रस्ट" के नाम से किया गया है। आज जब भारतवर्ष में आधुनिकता की दौड़ में सनातनी युवा कहीं ना कहीं धर्म से और राष्ट्रवाद से विमुख होता जा रहा है ऐसे में बहुत से वामपंथी संगठनों द्वारा हिंदू युवाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है एवं धर्म के विरुद्ध बरगलाया जा रहा है। सनातनी युवाओं को सनातन धर्म की प्रतिष्ठा और गौरवमई इतिहास की जानकारी ना के बराबर है। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि सनातन धर्म और संस्कृति का प्रचार-प्रसार और राष्ट्रवाद की भावना को देश के जन-जन तक पहुंचाया जा सके ताकि आने वाली पीढ़ी सनातन संस्कृति की महानता को समझते हुए देश को एक बार फिर विश्व गुरु बनाएं। प्रमुख उद्देश्य 1) सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का प्रचार प्रसार- राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के गठन का एक प्रमुख उद्देश्य पूरे देश में सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का घर-घर तक प्रचार प्रसार करना है। इस उद्देश्य के लिए पूरे देश से धर्म के जानकार और बुद्धिजीवियों को मंच से ...